तीर्थ राज प्रयागराज में दिव्य-भव्य महाकुंभ मेले का आगाज हो चुका है. श्रद्धालु संगम तट पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर आस्था की डुबकी लगा रहे है. पहले ही दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. यह महाकुंभ सिर्फ आस्था की ही पर्व नहीं है बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराता है. कुंभ मेले से लोगों की आजीविका में बंपर वृद्धि होती है. चाहें फूड स्टॉल लगाने वाले हो, नदी में चलाने वाले नाविक हो या टेंट सिटी वाले कर्मी हो. हर किसी को आस्था के इस महाकुंभ से अच्छी कमाई होती है. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलने वाला है.
सरकार के अफसर के अनुसार, महाकुंभ से कुल 25 हजार करोड़ रूपये के रेवन्यू इस बार जनरेट होने वाला है. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर दो लाख करोड़ रूपये का असर होगा. सरकार ने भी मेले के जरिए आर्थिक असर पैदा करने पर ध्यान फोकस किया है.
यूपी की योगी सरकार ने महाकुंभ को लेकर 6,990 करोड़ रूपये के 549 प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. इन प्रोजेक्ट्स में साफ-सफाई से लेकर कई विकास परियोजनों के प्रोजेक्ट्स तक शामिल हैं. जो 2019 के कुंभ मेले से कही ज्यादा हैं.
क्षेत्रीय पर्यटन विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि इस बार होटल इंफ्रास्ट्रक्टर को बेहतर बनाने के लिए काफी काम किया गया है. लोगों को डिजिटल पेमेंट की ट्रेनिंग दी गई है. वहीं एडीएम विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कुंभ मेले में स्टॉल लगाने के लिए बोली लगाने वाले हर शख्स से 1 से दो लाख करोड़ रूपये मिले है.
आरआर हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नितेश और अश्विन ठक्कर ने बताया कि उन्होंने मेले में फूड कोर्ट और आउटलेट लगाने के लिए 12 से 13 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है. उनका लक्ष्य है कि महाकुंभ के इस मेले से 100 से 200 करोड़ का टर्नओवर किया जाए.
टेंट सिटी का रेट जानिए
इस बार कुंभ मेले में 1.6 लाख टेंट लगाए हैं. 2200 टेंट तो लग्जरी टेंट हैं. वहीं इसके साथ 218 होटल, 204 गेस्ट हाऊस और 90 घर्मशालाएं भी हैं.
प्रीमियम आवास में एक रात रूकने के लिए 1 लाख रूपये चुकाने होंगे. इसमें दो लोगों के रुकने की सुविधा है साथ ही वॉशरूम, हीटिंग सहित शानदार सुविधाएं मुहैया कराई गई है.
इसके अलावा सुपर डीलक्स और विला में रूकने की कीमत 18 से 20 हजार रूपये प्रतिदिन रखी गई है. वहीं होटल में एक रात रूकने के लिए 10 से 15 हजार रूपये कीमत चुकानी होगी. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की यूपी इकाई के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गोयल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इस बार 25 हजार करोड़ रूपये का टर्नओवर जरूर होगा. उन्होंने बताया किइसमें पूजा सामग्री से 5,000 करोड़, डेयरी उत्पादों से 4,000 करोड़, फूलों से 800 करोड़ रुपये, हॉस्पिटेलिटी सेक्टर खासकर लग्जरी होटलों से 6,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.”
ये भी पढ़ें- भव्य-दिव्य महाकुंभ का आगाज… पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
ये भी पढ़ें- Delhi: मोहन सिंह बिष्ट को मुस्ताफाबाद से टिकट, BJP ने एक और प्रत्याशी का किया ऐलान
कमेंट