नई दिल्ली: अखिल भारतीय किसान पार्टी, कांग्रेस किसानों की समस्याओं को लेकर 16 फरवरी से उत्तर प्रदेश में “किसान-खेत मजदूर सम्मान एवं न्याय यात्रा” निकालेगी. इसकी शुरुआत गाजियाबाद से होगी. इससे जुड़ने के लिए एक मोबाइल एप भी लांच किया गया. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सरदार सुखपाल सिंह खैरा ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले यह यात्रा 18 जनवरी से शुरू करने की तैयारी थी लेकिन महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसलिए इसकी तिथि बढ़ाकर 16 फरवरी कर दी गई. उन्होंने बताया कि इस एप से जुड़ने का कोई शुल्क नहीं है. इसके माध्यम से खेती-किसानी से लेकर कानूनी परामर्श तक सबकुछ मुफ्त मिलेगा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अक्सर अडाणी का नाम लेते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि देश 1947 में नहीं, राममंदिर बनने पर आजाद हुआ. ऐसा कहने वाले उनकी अनदेखी कर रहे हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में जेलें काटीं और फांसी के फंदे पर झूले और शहीद हो गए. आज तमाम बुद्धिजीवियों पर मुकदमे लादे जा रहे हैं. मेरे ऊपर पंजाब में आम आदमी पार्टी क सरकार ने भी पांच बड़े मुकदमे लगा रखे हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में वही सबकुछ कर रही है, जिसके लिए दिल्ली में केंद्र की भाजपा सरकार को कोसती है.
किसान नेता ने कहा कि पिछले दस साल में भाजपा ने चंद कारपोरेट घरानों का 15 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर इसे पूंजीपति उन्मुखी बना दिया है. देश का आम आदमी “हैंड टू माउथ” है. किसान-मजदूर और आम आदमी परेशान है. देश की चुनाव परिपाटी प्रदूषित हुई है. संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं. बजट में कृषि पर दो-तीन प्रतिशत बजट है. नए बजट में उस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि किसानों की आत्महत्याएं रुकें. 2014 को लोकसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, जो आज तक नहीं हुआ.
उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पश्चिमी उप्र से यात्रा की शुरुआत इसलिए होगी, क्योंकि इस इलाके के किसानों को भूमि अधिग्रहण मुआवजा और चीनी मिलों से गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है. यात्रा के दौरान प्रत्येक जिले में कांग्रेस 300 किसान योद्धा बनाएगी, जिन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. उप्र के बाद अन्य राज्यों में भी यह यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली उर्वरक की 50 किलो की बोरी अब 40 किलो की हो गई है लेकिन कीमत पहले वाली ही है. भाजपा सरकार को अडाणी समर्थित बताते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट अडाणी को दिया गया है, जहां किसानों की जमीन जबरन अधिग्रहित की जा रही है. इस मौके पर अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा, अखिलेश शुक्ला और विश्व विजय सिंह भी मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा से नामांकन दाखिल किया
ये भी पढ़ें- एअर इंडिया ने महाकुंभ जाना किया आसान, शुरू की नई नियमित उड़ान
कमेंट