जोधपुर: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF यानि सीमा सुरक्षा बल 22 से 29 जनवरी तक ऑपरेशन सर्द हवा चलाएगा. अभियान में निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए सुरक्षा पहरा और कड़ा करने के लिए नफरी बढ़ाई जाएगी. बीएसएफ के अधिकारी भी अभियान के दौरान सीमा चौकियों में दिन-रात रहकर चौकसी पर नजर रखेंगे.
बीएसएफ के अनुसार, पश्चिमी सरहद पर हाड़ कंपाने वाली सर्दी के मौसम में किसी भी तरह की घुसपैठ और अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल की ओर से गणतंत्र दिवस से ठीक पहले ऑपरेशन सर्द हवा अभियान चलाया जाता है. बीएसएफ के अधिकारी सीमा चौकियों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ सीमा चौकियों में रात्रि विश्राम करेंगे. ऑपरेशन अवधि में सीसुब की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैदल जवानों और वाहनों के साथ ऊंटों पर सवार होकर गश्त बढ़ाई जाएगी.
अभियान के दौरान सुरक्षा प्रहरियों को विशेष सतर्कता बरतने और हर सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के दिशा-निर्देश दिए जाते हैं. सीसुब के सेक्टर और बटालियन मुख्यालय से रिजर्व जाब्ते और कार्यरत अधिकारियों, साजो-सामान को बाड़मेर सीमा पर भेजा जाता है. बटालियन और सेक्टर मुख्यालयों पर नियुक्त सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तारबंदी की निगरानी के लिए भेजा जाता है, सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह के अंतराल को भरा जाता है. सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को कई चरणों में विभक्त कर उसे और ठोस बनाने पर जोर दिया जाता है. साथ ही ऑपरेशन के दौरान सीमा पर आधुनिक हथियारों और तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर सीमा सुरक्षा प्रणाली को नए दौर की चुनौतियों से निपटने में जवानों व अधिकारियों को भी निपुण बनाने की कोशिश की जाती है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Delhi: राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और CM आतिशी को लिखा पत्र, जाहिर की ये चिंता
ये भी पढ़ें- ‘आपकी ऊर्जा और उत्साह भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण…’ NCC कैडेटों से बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
कमेंट