नई दिल्ली: केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भारत में खेले गए पहले खो-खो विश्व कप का खिताब जीतने वाली पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करके दोनों टीमों बधाई दी.
मांडविया ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ”पहले खो-खो वर्ल्ड कप को जीत कर इतिहास रचने वाली भारत की महिला और पुरुष टीम के साथ आज भेंट की. भारत के पारंपरिक खेल को विश्व स्तर गौरव दिलाने के लिए दोनों टीम को बधाई एवं भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. पूरे देश को आप पर सभी पर गर्व है.”
नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बीते रविवार को खेले गए पहले खो खो विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत की पुरुष और महिला टीमों ने जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया. महिलाओं के फाइनल में भारतीय महिला खो खो टीम ने शुरुआत से ही नेपाल महिला टीम पर दबदबा बनाये रखा और 78-40 के एकतरफा स्कोर के साथ जीत दर्ज की. खो खो के पहले विश्वकप में भारत की महिला टीम के चैम्पियन बनने के बाद पुरुष टीम ने भी खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज की. फाइनल में नेपाल पुरुष टीम को हराकर भारतीय पुरुष टीम विश्व विजेता बनी. कप्तान प्रतीक वाइकर और टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रामजी कश्यप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ फाइनल में 54-36 से जीत दर्ज की.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल कल, कई रास्तों पर रहेगा प्रतिबंधित, एडवाइजरी जारी
कमेंट