बॉलिवुड सेलेब्स को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. पहले कई बार एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली. फिर सुपरस्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला किया गया. अब इस कड़ी में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी जुड गया है. बताया गया है कि कपिल शर्मा को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है.
ईमेल में कपिल शर्मा से जुड़े लोग, उनके रिश्तेदार, जनाने वाले आसपास रहने वाले लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने सेक्शन 351 (3) के तहत केस दर्ज कर लिया है. मेल में लिखा गया है कि हम आपके सभी कार्यों पर नजर रखे हुए हैं. मेल भेजने वाले ने इस मेल को गंभीरता से लेने की बात भी कही है. साथ ही कहा गया है कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट या परेशान करने का जरिया नहीं है. अगर मांग पूरी नहीं होती तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए.
कपिल शर्मा के अलावा एक्टर राजपाल यादव, कॉमेडियन सुगंधा शर्मा और डांस क्रोरियोग्राफर रेमो डीसूजा को भी मेल के जरिए धमकाया गया है. जिसके बाद रेमो और सुगंधा ने इससे संबंधित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. वहीं राजपाल यादव ने की पत्नी राधा यादव ने भी मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
वहीं शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है. बताया जा रहा है कि इस मेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान शो रहा है. मेल भेजने वाले का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती आज, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
कमेंट