अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अब अवैध रूप से यूएस में रह रह लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. ट्रंप प्रशासन लगातार मैक्सिकों की दक्षिण सीमा पर ऐसे लोगों को चन्हित कर रह है. जो बिना किसी कागजात के अमेरिका में दाखिल होकर काफी समय से रह रहे हैं. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अवैध आव्रजन वो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
अमेरिका में इलीगल इमिग्रेशन पर हो रहे एक्शन के बीच वहां रह रहे भारतीयों में टेंशन बढ़ गई है क्योंकि अमेरिका में 20 हजार से ज्यादा ऐसे भारतीय रह रहे जिनके पास वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं है. यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2024 तक 20407 लोग ऐसे थे जिन्हें अमेरिका ‘बगैर दस्तावेजों’ अथवा ‘अधूरे दस्तावेजों’ के बताता है.
आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका ऐसे भारतीयों को भारत वापस भेजने की योजना बना रहा है. वहीं इस मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हमेशा ही बिना डॉक्यूमेंट वाले भारतीयों की वैध वतन वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन अमेरिका में बिना दस्तावेज वाले कितने लोग हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है.
जयशकंर ने दो टूक कहा कि हम चाहते हैं कि प्रतिभाशाली भारतीय वैश्विक मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाएं लेकिन इलीगल इमिग्रेशन का हम विरोध करते हैं. जयशंकर ने कहा, अगर हमारा कोई नागरिक अवैध रूप से वहां रह रहा है और हमें यकीन है कि वो हमारे नागरिक हैं तो उनकी वैध भारत वापसी के हमेशा तैयार हैं. हम अमेरिका के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.
वहीं भारतीय विदेश मंत्री ने अमेरिका द्वारा वीजा मिलने में देरी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि अगर कोई देश किसी भी शख्त को वीजा देने के लिए 400 से भी ज्यादा दिनों का इंतजार कराए तो यह ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी… पाकिस्तान से आया मेल, निशाने पर ये सेलेब्स
कमेंट