Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की है. उन्होंने पंजाब सरकार पर बिभव कुमार को पुरस्कृत करने का आरोप लगाया.
स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पंजाब सरकार बिभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा दे रही है. यह वही अपराधी है, जिसने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बेरहमी से पीटा था. सरकार के सारे अधिकारी और मंत्री अपराधी बिभव कुमार को रिपोर्ट करते हैं। तनख़्वाह और रुतबा किसी आईएएस से ज़्यादा।”
उन्होंने कहा कि इन 6 महीनों में अब मुझे पूरी तरह से यकीन हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ही मुझ पर यह हमला करवाया है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो वह बिभव कुमार को ऐसे क्यों बचाते?
मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर बिभव कुमार नाराज हो गए तो वह देश को बता देंगे कि केजरीवाल ने ही उन्हें मुझे पीटने के लिए कहा था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘आप-दा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े’ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर बोला हमला
कमेंट