नई दिल्ली: भारत, अमेरिका में नए ट्रम्प प्रशासन के साथ टैरिफ और वीजा संबंधी मुद्दे उठा रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों देशों के बीच इन मुद्दों के समाधान के लिए स्थापित तंत्र पहले से मौजूद है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में अमेरिका में नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ भी यही मुद्दे उठाये हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में बताया कि हमने लगातार अमेरिका के साथ वीजा जारी करने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के संबंध मजबूत और बहुमुखी हैं और दोनों देशों के बीच विशेष आर्थिक संबंध हैं. टैरिफ जैसे विषयों का समाधान करने के लिए दोनों देशों के बीच में एक स्थापित तंत्र है. भारत का मानना है कि सकारात्मक तौर पर विषयों पर चर्चा की जानी चाहिए ताकि दोनों देशों के हितों की रक्षा हो. भारत लगातार अमेरिका के नए प्रशासन के साथ करीबी संवाद बनाए हुए है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, राज्य के 17 धार्मिक नगरों में 1 अप्रैल से लागू होगी शराब बंदी
कमेंट