नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस ने पूर्वांचली वोट बैंक को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. इसके साथ ही कांग्रेस ने ऐलान किया कि दिल्ली में सरकार बनने पर पूर्वांचलियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया जाएगा. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव के समय आम आदमी पार्टी और भाजपा वादा करती हैं कि सभी अनियमित कॉलोनियों को नियमित कर दिया जाएगा और चुनाव खत्म होते ही वो सारे वादे भूल जाती हैं. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों को ये कहकर अपमानित करते हैं कि वे पांस सौ रुपये की टिकट कटवाकर दिल्ली आ जाते हैं और पांच लाख का इलाज कराकर चले जाते हैं.
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आलोचना करते हुए कहा कि वो हमारी (पूर्वांचलियों की) तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से करते हैं. पूर्वांचल के लोगों का यह अपमान अब और नहीं सहा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा वादा है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम हम पूर्वांचल के लोगों के लिए अलग मंत्रालय बनाएंगे. उनके लिए अलग बजट बनाया जाएगा ताकि स्वास्थ्य, शिक्षा समेत तमाम समस्याओं से निजात मिल सके.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैं पूर्वांचल की बेटी हूं. पूर्वांचल की भूमि त्याग, तपस्या और वीरता के लिए जानी जाती है. पूर्वांचल के लोगों ने देश के कोने-कोने में जाकर उन जगहों के सृजन का काम किया है. इसके बावजूद ये शर्मनाक है कि उन्हें उनका हक देने के समय बेईमानी की जाती है. केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि यमुना गंदी इसलिए है, क्योंकि पूर्वांचलियों की नाली का पानी यमुना में आता है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों ने दिल्ली और देश का मान-सम्मान बढ़ाया है, उनके लिए अलग मंत्रालय बनना जरूरी है. AAP-भाजपा ने 30-35 लाख लोगों को नजरअंदाज कर सिर्फ वोट बैंक बनाने का जो पाप किया है, उसका अंत करना होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय के मीडिया एवं संचार प्रभारी प्रणव झा ने कहा कि आज अगर दिल्ली चल रही है, तो उसके पीछे कांग्रेस के बनाए गए इंफ्रास्ट्रक्चर का हाथ है. कांग्रेस की सरकार ने पूर्वांचलियों को राजनीतिक और सामाजिक पहचान दी है. मुझे याद है कि बड़े पैमाने पर छठ के लिए घाट को साफ करवाया जाता था और लोगों के लिए व्यवस्थाएं की जाती थीं. दिल्ली में करीब 20 सीटें ऐसी हैं, जिनमें पूर्वांचल के लोग तय करते हैं कि कौन सा उम्मीदवार जीतेगा. ये उनकी ताकत है. इसलिए समय आ गया है कि पूर्वांचल के लोग यहां एक ऐसी सरकार चुनें, जो उनकी ताकत उनके हाथों में दे.
एआईसीसी सचिव कन्हैया कुमार ने कहा कि दिल्ली सबकी है, दिल्ली देश का दिल है, हालांकि उसके फेफड़े आजकल खराब हैं, क्योंकि यहां पॉल्यूशन बहुत अधिक है. दिल्ली में पूर्वांचलियों के साथ भेदभाव किया जाता है जबकि कांग्रेस की जो विचारधारा है, उसमें सबके लिए सम्मान है. कांग्रेस की गारंटी का जो कूपन है, उसका लाभ सभी वर्गों को मिलेगा. इन गारंटियों में उन्होंने प्यारी दीदी योजना, जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, फ्री बिजली योजना और महंगाई मुक्ति योजना को गिनाया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- अमेरिका के साथ लगातार टैरिफ और वीजा संबंधी मुद्दे उठा रहा भारत: विदेश मंत्रालय
कमेंट