नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गणतंत्र दिवस पर आरोप लगाया कि देश में संविधान के हर पवित्र सिद्धांत को एक तानाशाही शासन द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यही सही समय है कि हम अपने संविधान के विचारों और आदर्शों जैसे न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को संरक्षित और सुरक्षित रखें. संविधान की रक्षा के लिए हर बलिदान देने के लिए तैयार रहें. यही पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
गणतंत्र दिवस पर अपने शुभकामना संदेश में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता मेहनती किसान ऋण के बोझ तले दबा है. उन्होंने कहा कि जश्न के मौके पर इस बात पर गौर करने की जरूरत है कि देश में किस तरह हमारे संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं. सत्ताधारी दल दशकों से सावधानी पूर्वक बनाए गए संस्थाओं की स्वायत्तता का लगातार हनन कर रहा है. पिछले एक दशक में धार्मिक कट्टरवाद के घृणित एजेंट से समाज को विभाजित करने की कोशिश की जा रही है. आर्थिक असमानता लगातार विकराल रूप ले रही है. देश के बहुमूल्य संसाधनों को करीबी अरबपतियों को सौंपा जा रहा है. देश आर्थिक उथल-पुथल के दौर में है. आसमान छूते टैक्स ने गरीबों और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई का एक-एक कर पैसा निगल लिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- देवभूमि में 27 जनवरी से लागू होगा ‘UCC’, ऐसा करने वाला भारत का पहला राज्य होगा उत्तराखंड
ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्रियों ने फहराया तिरंगा, इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं
कमेंट