अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में काफी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वह ताबड़तोड़ बड़े और कड़े फैसले ले रहे है जिसकी वजह से दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. ट्रंप ने पहले कनाडा, मैक्सिको और चीन पर भारी भरकम टैरिफ लगाया. अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए राष्ट्रपति ट्रंप यूरोपिय यूनियन पर टैरिफ लगाने के मूड में है. उन्होंने खुद यह बात कही है.
दरअसल,ट्रंप ने ताजा बयान में साफतौर पर कहा कि वो यूनरोपिय यूनियन पर टैरिफ जरूर लगाएंगे. हालांकि कब टैरिफ लगाएंगे. इस बात की जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि यूरोपिन यूनियन ने हमारे साथ बरी तरह सुलूक किया है. हमारा फायदा उठाया है.
वहीं ट्रंप के बयान पर ईयू के प्रवक्ता ने कहा कि ‘अगर अमेरिकी राष्ट्रपति टैरिफ लगाते हैं तो यूरोपीय संघ भी यूरोपीय उत्पादों पर मनमाने तरीके से टैरिफ लगाने का दृढ़ता से जवाब देगा.’
बता दें ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी साल 2018 में यूरोपियन यूनियन से इंपोर्ट होने वाले एल्यूमिनियल स्टील पर टैरिफ लगाया था. इसके जवाब में ईयू ने भी विहस्की और बाइक सहित कई अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया था.
कनाडा और मैक्सिको और चीन ने ट्रंप को दिया जवाब
ट्रंप ने अपने दो पड़ोसी मुल्क कनाडा और मैक्सिको पर 25-25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. साथ ही ट्रंप ने चीन के सामान पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने का भी फैसला किया है। जिसके बाद इन देशों ने ट्रंप को आइना दिखाया है. कनाडा ने 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है. वहीं मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने अपनी अर्थव्यवस्था मंत्री को मेक्सिको के हितों की रक्षा के लिए अमेरिकी उत्पदों पर टैरिफ लगाने का आदेश दिया है. चीन ने तो विश्व स्वास्थ्य संगठन में इसके खिलाफ मामला दायर करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- ‘महाकुम्भ केवल भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत: CM योगी
कमेंट