नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कल 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. यह जानकारी रात 11:30 बजे निर्वाचन आयोग के मतदान ऐप पर अपडेट किए गए आंकड़ों से सामने आई. साढ़े 11 बजे मतदान प्रतिशत 60.44 बताया गया. सभी 70 सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ. इस बार दिल्ली में पात्र मतदाताओं की संख्या 1.56 करोड़ थी. ज्यादातर एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बनाने जा रही है.
निर्वाचन आयोग के मतदान ऐप पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मतदान 66.25 प्रतिशत उत्तर-पूर्वी जिला और सबसे कम मतदान 56.16 प्रतिशत दक्षिण-पूर्वी जिले में दर्ज किया गया. विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदान हुआ. महरौली में सबसे कम 53.04 प्रतिशत मत पड़े. शाहदरा में 63.94 फीसद, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 61.09 फीसद, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 60.70 फीसद, उत्तरी दिल्ली में 59.55 फीसद, मध्य दिल्ली जिले में 59.09 फीसद और दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 56.26 फीसद मतदान हुआ. इस बार कुल 699 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है. इनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला करने के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.
बता दें दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसद मतदान हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
एग्जिट पोल में बन रही बीजेपी की सरकार
एग्जिट पोल (मतदाता सर्वेक्षण) की भविष्यवाणी अगर सच निकलती है तो इस बार दिल्ली के तख्त-ओ-ताज से आम आदमी पार्टी का हटना तय है. मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राजतिलक कर दिया है. अधिकांश एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में इस बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है. 11 एग्जिट पोल आए हैं। 9 में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को राहत मिलती नहीं दिख रही.
पी-एमएआरक्यू एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा 39-49 सीटें, आप- 21-31 सीटें और कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है. मैट्रिज के एग्जिट पोल में भाजपा को 35-40 सीटें और आआपा को 32-37 सीटें दी गई हैं. पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल ने भाजपा को 40-44 और आप को 25- 29 सीटें दी हैं. इसने कहा कि कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है. जेवीसी के एग्जिट पोल ने भाजपा को 39-45 सीट, आप को 22-31 और कांग्रेस को 0-2 सीट दी हैं. चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने भाजपा को 39-44, आआपा को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीट दी हैं. पोल डेयरी के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 42-50, आआपा को18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीट मिलती दिख रही हैं. वीप्रेसाइड के एग्जिट पोल में आआपा को 46-52, भाजपा को 18-23 और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
अब सबको आठ फरवरी को होने वाली मतगणना का इंतजार है. दिल्ली के 2020 के विधानसभा चुनाव में आमो आदमी ने 62 और भाजपा ने आठ सीटें जीती थी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में इस बार AAP को बड़ा झटका! कांग्रेस फिर खाली हाथ… बीजेपी की सरकार बनते दिखा रहे Exit Polls
कमेंट