अहमदाबाद: अमेरिका से डी-पोर्ट किए गए गुजरात के 33 नागरिक आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचे. इनमें 28 लोग उत्तर गुजरात और चार लोग मध्य गुजरात के हैं. एक नागरिक दक्षिण गुजरात का है. इन सबको कड़ी सुरक्षा के बीच चेहरा ढककर हवाईअड्डे से बाहर लाया गया. सभी को अलग-अलग वाहनों से उनके घर रवाना किया गया.
अहमदाबाद एच डिवीजन के एसपी आरडी ओझा ने बताया कि अमेरिका से डी-पोर्ट किए गए 33 लोग फ्लाइट के जरिए अमृतसर से अहमदाबाद पहुंचे हैं. सभी को उनके घर भेज दिया गया है. उन्हें संबंधित जिलों से आए पुलिस जवानों के साथ रवाना किया गया. अभी किसी से कोई पूछताछ नहीं की गई. यात्री जिन जिलों के रहने वाले हैं, वहां की एलसीबी उनसे पूछताछ करेगी.
इंडिगो की फ्लाइट से उतरे 33 यात्रियों को डोमेस्टिक लाउंज के पास रोका गया. इस दौरान आईबी के कई अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने सभी से प्राथमिक बातचीत की है. इसके बाद सभी को बाहर ले जाया गया. स्थानीय पुलिस ने उनके पासपोर्ट और मोबाइल नंबर की जांच की.
यह लोग पहुंचे अहमदाबाद
1. जयेन्द्रसिंह, विहोल, खनुसा, विजापुर, मेहसाणा, 2. हिरलबेन विहोल, मेहसाणा, 3. राजपुत सतवंतसिंह वालाजी, गणेशपुरा, सिद्धपुर, पाटण, 4. केतुल कुमार, मेहसाणा, 5. प्रेक्षा, गांधीनगर, 6.जिग्नेश कुमार, गांधीनगर, 7. रुचि, गांधीनगर, 8. पींटूकुमार, थलतेज, अहमदाबाद, 9. खुशबूबेन, वडोदरा, 10. स्मित, मनसा, गांधीनगर, 11. शिवाणी, पेटलाद, आणंद, 12. जीवनजी, गांधीनगर, 13. निकिताबेन, चंद्रानगर धबाला, मेहसाणा, 14. आएशा, भरुच, 15. जयेशभाई, वीरमगाम, अहमदाबाद, 16. बीणाबेन, जूना डीसा, बनासकांठा, 17. अनीबेन, पाटण, 18. केतुलकुमार मानुंद, पाटण, 19. मंत्रा, पाटण, 20.किरणबेन, मेहसाणा,21. नायरा, कलोल, गांधीनगर, 22. ऋषिताबेन, गांधीनगर, 23. करणसिंह, गांधीनगर, 24. मितलबेन, गांधीनगर, 25. हेयांशसिंह, मेहसाणा, 26. ध्रुव गिरी, गांधीनगर, 27. हेमल, मेहसाणा, 28. हार्दिक गिरी, मेहसाणा 29.हिमानीबेन, गांधीनगर 30. एंजल, गांधीनगर, 31. अरुणाबेन, मेहसाणा 32. माही, गांधीनगर, 33. जिग्नेश कुमार, गांधीनगर.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 60.44 प्रतिशत मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े, एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
कमेंट