दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले राजधानी में सियासी हलचल बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि यह बैठक सुबह 11:30 बजे होगी और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
A meeting of all 70 candidates of Aam Aadmi Party is to be held today ahead of the Delhi Assembly Election results regarding the party's preparation for the result day and allegations concerning horse-trading of MLAs: Sources
— ANI (@ANI) February 7, 2025
बीजेपी पर विधायक खरीदने का आरोप
बता दें आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि नतीजों से पहले दिल्ली में ऑपरेशन लोटस शुरू हो गया है. आरोप है कि आप के 7 विधायकों को फोन पर 15-15 करोड़ का ऑफर दिया गया है. केजरीवाल ने खुद दावा किया कि दो घंटे में उनके 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं. कॉल पर 15-15 करोड़ का ऑफर और मंत्री बनाने का लालच दिया गया है.
एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत
दिल्ली में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आए हैं. इन एग्जिट पोल्स में इस बार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को इस बार बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. 8 एग्जिट पोल के सर्वे बीजेपी की सरकार बनाते दिखा रहे हैं. वहीं कांग्रेस का लगभग सुपड़ा साफ होता दिख रहा है. 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सत्ता में वापसी करती दिख रही है.
केजरीवाल ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी
केजरीवाल ने एग्जिट पोल के सर्वो को फर्जी बताया उन्होंने एक्स पर लिखा अगर इनकी पार्टी की 55 से अधिक सीटें आ रहीं हैं, तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? केजरीवाल आरोप लगाते हैं कि एग्जिट पोल के सर्वे फर्जी हैं और उनके सहारे माहौल बनाकर उम्मीदवारों को तोड़ा जा रहा है.
कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं।
पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2025
बता दें दिल्ली सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान सम्पन्न हुआ था. इकते बाद अब 8 फरवरी को नतीजों का इंतजार है. काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. राजधआनी में 19 जगहों पर हर एक विधानसभा के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए हैं. इन स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की 24 घंटे सुरक्षआ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दार्जिलिंग भाजपा विधायक ने त्रिपक्षीय बैठक के लिए गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, जानें पूरा मामला
कमेंट