महाकुम्भ नगर: आस्था, आध्यात्म और सनातन परम्परा के अद्भुत समागम एवं भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनवरत प्रवाह महाकुम्भ में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान रविवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने मां गंगा, मां यमुना एवं अन्त:सलिला सरस्वती की पावन त्रिवेणी संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाई.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर ‘प्रयागराज, हर-हर गंगे! लिखकर दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ को याद किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘मैं आज पवित्र संगम में स्नान और पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ! पवित्र, निर्मल माँ गंगा का आशीर्वाद मिला. मैं माँ गंगा से समस्त देशवासियों के आरोग्य एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया.
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि महाकुम्भ 2025 में भाग लेने का अवसर मिला। हम यहां आकर बेहद खुश हैं. उन्होंने संगम में डुबकी लगाने के बाद अपने संदेश में कहा है कि ‘महाकुम्भ, सनातन सभ्यता, संस्कृति, दर्शन और हमारी शाश्वत परंपराओं की जीवन्तता का प्रमाण है. माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाना मेरा असीम सौभाग्य है. एकता के महाकुंभ में अमृत स्नान मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभूति है. माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही कामना है. हर हर गंगे. इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने धर्म एवं अध्यात्म की पावन नगरी तीर्थराज प्रयाग में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कुंभ कलश प्रदान कर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि विश्व को भारत की सनातन संस्कृति से परिचित कराता यह महाकुम्भ देश की सांस्कृतिक पुनरोत्थान और जागरण का प्रतीक बना है. उन्होंने कहा कि महाकुम्भ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत अभिव्यक्ति है, जहां संपूर्ण देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु एक ही आस्था, एक ही संस्कृति और एक ही भावना में बंधे होते हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पावन अवसर पर सनातन परंपराओं की भव्यता को नमन किया और कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति की एकता और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है, जो हमें एक सूत्र में बांधता है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग एवं वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. मंत्रियों ने मां गंगा का विधिवत पूजन कर राष्ट्र और जनकल्याण की कामना की.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकुंभ में महास्नान, जानिए शुभ मुर्हूत और स्नान का महत्व
कमेंट