टोरंटो: कनाडा में टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के समय पलट गया. यह विमान रनवे पर उल्टा पड़ा रहा. राहत की बात है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. मामूली रूप से घायल 18 यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चला है, फिलहाल इसकी जांच चल रही है.
टोरंटो स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक पियर्सन हवाई अड्डे पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के समय पलट गया. दुर्घटना दोपहर करीब 2:15 बजे हुई. दुर्घटनाग्रस्त विमान में 76 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे. हादसे में मामूली रूप से घायल हुए 18 विमान यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. यात्रियों में 22 कनाडा के नागरिक और बाकी विदेशी नागरिक थे. हादसे के बाद हवाई अड्डे के दो रनवे को बंद कर दिया गया है, जो जांच पूरी होने तक अगले कुछ समय तक बंद रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘यह संविधान की भावना के खिलाफ…’ नए CEC की नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कमेंट