19 FEB THIS DAY: आज के ही दिन 1630 में साहस और शौर्य के प्रतीक हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म पुणे के शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. आज के ही दिन 1906 में माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक थे. आज के ही दिन 1915 में स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले का निधन मुंबई में हुआ था.
कमेंट