US Politics: सत्ता संभालते ही एक के बाद एक सख्त फैसले कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन प्रशासन के सभी अटॉर्नी को लेकर एक और बड़ा आदेश जारी किया है. ट्रम्प ने अपने ताजा आदेश में बाइडेन प्रशासन के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का निर्देश देकर खलबली मचा दी है. ट्रम्प ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 19, 2025
ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- “पिछले चार वर्षों में न्याय विभाग का जितना राजनीतिकरण हुआ है उतना कभी नहीं हुआ. इसलिए सभी बचे हुए ‘बाइडेन युग’ के अमेरिकी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया है. हमें तुरंत ‘सफाई’ करनी चाहिए और विश्वास बहाली के लिए काम करना चाहिए. अमेरिका के स्वर्ण युग में एक निष्पक्ष न्याय प्रणाली होनी चाहिए- जिसकी शुरुआत आज से हो रही है.”
ट्रम्प के सत्ता संभालने के बाद से ही अमेरिकी न्याय विभाग निशाने पर रहा है. कई अटॉर्नी पहले ही पद छोड़ चुके हैं. कई अटॉर्नी ने सोमवार को भी पद छोड़ने का एलान किया. ट्रम्प ने राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाए थे कि बाइडेन प्रशासन उनके खिलाफ न्याय विभाग को हथियार बनाकर काम कर रहा है. बाइडन प्रशासन में ट्रम्प के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए और जिन अटॉर्नी ने ट्रम्प के खिलाफ सुनवाई में हिस्सा लिया और ट्रम्प के खिलाफ जांच की, उन को ट्रम्प पहले ही न्याय विभाग से हटा चुके हैं.
अमेरिका के न्याय विभाग में राष्ट्रपति बदलने के बाद अटॉर्नी पद छोड़ने की एक परंपरा है जिसमें सामान्य तौर पर नया प्रशासन अटॉर्नी से इस्तीफा मांगता है, लेकिन इस बार ट्रम्प ने इसे बदलते हुए अटॉर्नी को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कनाडा में बड़ा विमान हादसा टला, लैडिंग के दौरान पलटा विमान, 18 लोग हुए घायल
कमेंट