Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के चमोली में एवलांच को 24 घंटों से ज्यादा का समय बीत चुका है, अभी तक 55 में से 47 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है. वहीं अभी भी बर्फ में 8 जिंदगियां फंसी हुई हैं जिसे निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि सभी श्रमिक बॉर्डर रोड़ ऑर्गनाईजेशन के हैं जो की वहां काम कर रहे थे तभी अचानक बर्फ का ग्लेशियर फटने से यह हादसा हो गया है. चमोली- बद्रीनाथ हाईवे पर माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया.
#WATCH उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घायल बीआरओ श्रमिकों से मुलाकात की, जिन्हें माणा हिमस्खलन स्थल से बचाया गया और उन्हें सेना अस्पताल में इलाज के लिए जोशीमठ लाया जा रहा है। pic.twitter.com/WdblIok3VK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
राहत और बचाव कार्य के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, बीआरो लगातार 24 घंटे से वहीं डटी हुई हैं. वहीं हाल ही में बाहर निकाले गए श्रमिकों से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है.
#WATCH उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सभी को बचाया जा रहा है….सेना, NDRF, ITBP, जिला प्रशासन, आपदा प्रशासन सभी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं…यहां पर बर्फबारी हुई है सभी मार्ग बंद हैं…हमारा प्रयास है कि जो शेष लोग बच गए हैं उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए।… https://t.co/oIAdEQKsAU pic.twitter.com/fy9hvc6zZb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
चमोली जिले के डीएम संदीप तिवारी ने कहा कि “बर्फ हटाने के काम में लगे लगभग 57 मजदूर वहां डेरा डाले हुए थे. आईटीबीपी, सेना और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. जिले में सक्रिय वर्षा और बर्फबारी की स्थिति के कारण, हम हेली-सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, और आवाजाही में भी कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि वहां कोई सैटेलाइट फोन उपलब्ध नहीं होने के कारण स्पष्ट संचार स्थापित नहीं हो पा रहा है. हमारे पास अभी तक किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हम समन्वित तरीके से फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उच्च अधिकारियों से पूरा समर्थन मिल रहा है.
#WATCH | Uttarakhand | On avalanche near Mana, DM Chamoli Sandeep Tiwari says, "Around 57 labourers engaged in snow clearance work were camped there. Teams of ITBP, Army and SDRF have been mobilised. Due to active rainfall and snowfall situation in the district, we are not able… pic.twitter.com/pEjqFdHoqo
— ANI (@ANI) February 28, 2025
वहीं, बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के कार्यकारी अभियंता सीआर मीना ने कहा कि 57 श्रमिक मौके पर मौजूद थे. तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम धामी ने हादसे के बाद लिया संज्ञान
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि “चमोली जिले के माणा गांव के पास बीआरओ द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन में कई श्रमिकों के दबने की दुखद खबर मिली. आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य बचाव टीमों द्वारा राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. मैं भगवान बद्री विशाल से सभी श्रमिक भाइयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.”
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "Sad news was received about many workers being buried under avalanche during the construction work being carried out by BRO near Mana village in Chamoli district. Relief and rescue operations are being carried out by ITBP, BRO and other… https://t.co/DCJxI4ykQ9 pic.twitter.com/jnadXHzAt0
— ANI (@ANI) February 28, 2025
ऋषिकेश में अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ा
ऋषिकेश में जानकी झूला घाट पर अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ा गया है. 100 श्रद्धालु टापू पर फंसे हुए थे. जल पुलिस ने उनकी जान बचाई. बता दें यह सभी हरियाणा से आए श्रद्धालु थे. खतरा महसूस होते ही श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनकी चीख-पुकार सुनकर जानकी घाट के पास तैनात जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का कहर, 4 नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कमेंट