आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए हेल्थ सर्विस का फायदा मरीजों को मिल रहा है. इस योजना के तहत ही केंद्र सरकार ने देशभर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए है. 5 अप्रैल 2025 तक, भारत में 1.76 लाख से अधिक एक्टिव आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र) हैं. जो मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. आने वाले समय में सरकार इनकी संख्या बढ़ाने जा रही है.
प्रिवेंटिव हेल्थ के लिए यह आरोग्य मंदिर खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान साबित हो रहे हैं. शुरूआती बीमारियों का इलाज तो इन्हीं वेलनेस सेंटर पर हो जाता है. यहां डॉक्टर को दिखाने, पैथोलॉजी टेस्ट और दवाई मुफ्त में मिलती है. यानि आपके घर के पास आरोग्य मंदिर से आप फ्री में इलाज करा सकते हैं.
यह सारे वेलनेस सेंटर टेक्नोलॉजी ड्रिवन होते हैं और बड़े अस्पतालों से लिंक होते है. छोटी बीमारियों का इलाज तो यहां हो जाता है. वहीं अगर बीमारी बड़ी हो तो डॉक्टर उन मरीजों को गाइड कर बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर देते हैं.
इस योजना की शुरूआत 2018 में हुई थी. जब इसे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (AB-HWCs) कहा जाता था. सरकार ने 2023 में इसका नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने का निर्णय लिया. जिसके बाद अब इन्हें इसी नाम से जाना जाता है. वहीं इसकी नई टैगलाइन ‘आरोग्यम परमं धनम’ हो गई. जिसका अर्थ है बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर भविष्य बनाने का रास्ता है.
इन बीमारियों का होता है इलाज
- बुखार, खांसी, डेंगू, मलेरिया
- गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल
- बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल
- परिवार नियोजन
- गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल
- संचारी रोगों का प्रबंधन
- गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग
- डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारी की शुरूआत जांच
इन आरोग्य मंदिरों से जहां देश के करोड़ों नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधा सुनिश्चित हुई है तो वहीं इससे मत्यु दर में गिरावट होना स्वभाविक है. क्योंकि पैसों की वजह से गरीब लोग अच्छी हेल्थ सर्विस का फायदा नहीं ले पाते. जिसकी वजह से उनकी बीमारी का इलाज नहीं होता और वह घातक हो जाता है. कई बार तो इलाज न मिलने से व्यक्ति की मौत तक हो जाती है. लेकिन अब सरकार ने मुफ्त आरोग्य मंदिर स्थापित कर गरीब लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है. सरकार की यह पहल सराहनीय है.
ये भी पढ़ें- ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ में मिलती है अच्छी और सस्ती दवाएं, गरीबों के हित में मोदी सरकार की बड़ी पहल
कमेंट