चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बुधवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही आईपीएल 2025 में वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. मैच के बाद कप्तान एमएस धोनी ने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि 190 रनों का स्कोर “थोड़ा कम” था और कुछ जरूरी कैच छोड़ने से उन्हें नुकसान हुआ.
धोनी ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि हमने पहली बार एक अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन मुझे लगता है हम थोड़ा पीछे रह गए. बैटिंग यूनिट का प्रयास अच्छा था, लेकिन हमे और रन बनाने चाहिए थे. ब्रेविस और सैम करन की साझेदारी शानदार रही, लेकिन कुछ जरूरी कैच नहीं पकड़ने से विपक्षी टीम को गति मिल गई.”
18 बॉल में बिखर गई पारी, चहल की हैट्रिक से लगा झटका
सीएसके की पारी 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई. एक समय टीम 14 ओवर में 126/3 पर थी और 200+ स्कोर की ओर बढ़ रही थी. करन और ब्रेविस की 78 रन की साझेदारी ने रन रेट को बढ़ाया, लेकिन 18वें ओवर में करन (88 रन) के आउट होते ही टीम ने अंतिम 14 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाए. 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक सहित चार विकेट लिए और चेन्नई ने अंतिम छह विकेट 18 रन में गंवा दिए.
सीएसके का सीजन रहा फीका, रन रेट सबसे खराब
इस सीजन में चेन्नई का बल्लेबाजी प्रदर्शन लगातार खराब रहा है. टीम का रन रेट (8.23) अब तक का सबसे कम है. रुतुराज गायकवाड़ के कंधे की चोट के चलते बाहर होने के बाद टीम ने शैक राशीद और आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं हुआ. शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और राहुल त्रिपाठी जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ भी फ्लॉप रहे.
करन की वापसी से संतुष्ट दिखे धोनी
धोनी ने करन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “वो हमेशा टीम के लिए योगदान देना चाहता है। इस बार हमें होम ग्राउंड पर अच्छी पिच मिली, जिसका उसने फायदा उठाया. पिछले कुछ मैचों में पिच धीमी थी, जिससे उसे दिक्कत हो रही थी. लेकिन आज की पिच पर उसे मदद मिली और वह अच्छा खेला. मुझे लगता है हमें 15 रन और बनाने चाहिए थे.”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- वाटर स्ट्राइक के बाद अब ‘आर्थिक स्ट्राइक’, पाकिस्तानी विमानों के लिए भारत ने बंद किया अपना एयरस्पेस
कमेंट