2025 का अप्रैल महीने आर्थिकी मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. अप्रैल महीने में GST कलेक्शन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस महीने जीएसटी कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसमें 12.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. बता दें अप्रैल 2024 में जीएसटी का कुल कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रूपये था.
मार्च 2025 में जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रूपये था. घरेलू लेनदेन से भी जीएसटी राजस्व 10.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रूपये हो गया है. जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये हो गया है.
जनवरी से मार्च तक का जीएसटी कलेक्शन
जनवरी में 1.96 लाख करोड़ रूपये जीएसटी कलेक्शन रहा. जो 12.3 प्रतिशत की ग्रोथ को रेखांकित करता है. वहीं फरवरी 2025 में जीएसटी कलेक्शन 1.83 लाख करोड़ रूपये राह. इसमें 9.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई. इसके बाद मार्च में जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रूपये हो गया. जो पिछले साल की तुलमा में 9.9 प्रतिशत की ग्रोथ रेट को दिखाता है.
ये भी पढ़ें- वाटर स्ट्राइक के बाद अब ‘आर्थिक स्ट्राइक’, पाकिस्तानी विमानों के लिए भारत ने बंद किया अपना एयरस्पेस
कमेंट