भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम बुधवार को कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर के लिए कोलकाता पहुंच गई., जो 6 जून को सुनील छेत्री का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. भारत अब कोलकाता में अपना प्रशिक्षण शिविर जारी रखेगा, जिसका पहला ऑन-फील्ड प्रशिक्षण सत्र गुरुवार, 30 मई को होगा.
विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के ग्रुप ए में ब्लू टाइगर्स ने कुवैत पर 1-0 की जीत के साथ दौर की शुरुआत की थी, जो दो दशकों में विदेशी धरती पर उनकी पहली जीत थी. हालांकि, उसके बाद से उनका प्रदर्शन गिरता गया है, टीम को भुवनेश्वर में कतर से 0-3 से हार मिली और उसके बाद ड्रॉ और निचली रैंकिंग वाली अफगानिस्तान से एक बार फिर हार मिली.
एएफसी एशियाई कप के अगले संस्करण और विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए इगोर स्टिमक की टीम को दूसरे दौर के बाद शीर्ष दो में रहना होगा. हालांकि मुख्य कोच के दिमाग में क्वालीफिकेशन की आकांक्षाएं होंगी, लेकिन खेल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा भारत के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले कप्तान सुनील छेत्री का संन्यास होगा, जिन्होंने घोषणा की थी कि साल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ मैच उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.
यह भी पढ़ें-IIT कानपूर ने किया कमाल, अमीनाबाद को बनाया उत्तर प्रदेश का पहला सैनिटरी पैड मुक्त गांव
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट