Kedarnath Yatra 2024: चारधाम यात्रा में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है. बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में अभी तक 20 लाख 52 हजार 897 श्रद्धालु दर्शन को पहुंच चुके हैं. आगामी दिनों में यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. अभी दोनों धामों में प्रत्येक दिन पांच हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. यात्रियों की आशातीत वृद्धि पर बदरी—केदार मंदिर समिति उत्साहित है.
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंन्द्र अजय का कहना है कि तीर्थयात्रियों को सरल-सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए समिति प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मानसून अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है. बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हो रही है. हर दिन लगभग पांच हजार से अधिक श्रद्धालु दोनों धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग दुरस्त है. कुछ स्थानों पर बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं लेकिन सड़क मार्ग सुचारू है और यात्रा निरंतर चल रही है. आज धामों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है लेकिन मौसम सामान्यतया यात्रा के लिए अनुकूल है.
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंन्द्र अजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व से चारधाम यात्रा पुनः तेजी से शुरू हो गई है. इस बार आपदा के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं केदारनाथ क्षेत्र में रहकर रेस्क्यू कार्यों के लिए दिशा-निर्देश देते रहे. फलस्वरूप पुन: तीर्थयात्री सुरक्षा की भावना और विश्वास के साथ धामों की यात्रा पर आ रहे हैं. मंदिर समिति तीर्थयात्रियों को सरल-सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है.
हिंदुस्तान समाचार
ये भी पढ़ें:आतंकवाद को लेकर अमित शाह का NC पर हमला, स्टेटहुड के मुद्दे पर कांग्रेस से किया सवाल
कमेंट