Uttarakhand News: यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इन दिनों में भारी तादाद में श्रद्धालु आ रहे हैं. सितंबर महीने के 22 दिनों में इन दोनों धामों 1,45000 श्रद्धालू आ चुके हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल के यात्राकाल में शुरू से ही यमुनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी देखी गई है. इस साल अब तक छह लाख से ज्यादा श्रद्धालु यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम में आ चुके हैं.
मौसम साफ होने के कारण माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन दोनों धामों में श्रद्धालुओं की आवाजाही और भी बढ़ सकती है. इसे मद्देनजर प्रशासन यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं को बढ़ाने, संड़कों को सुधारने और यातायात प्रबंधन पर खास ध्यान दे रहा है. जिला प्रशासन ने जो यात्रा बुलेटिन जारी किया है, उसके अनुसार आज यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में कुल 12372 श्रद्धालु पहुंचे है. आज यमुनेत्री धाम में कुल 6292 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है.
इसके साथ ही इस यात्राकाल के 136 दिनों की अवधि में कुल 602364 श्रद्धालु पहुंचे हैं. जबकि, पिछले साल इसी यात्राकाल के 136 दिनों में 503567 श्रद्धालु धाम में पहुंचे थे. वहीं गंगोत्री धाम आज 6080 श्रद्धालु पहुंचे है. इसके साथ ही मई में धाम के कपाट खुलने के बाद से यहां अब तक कुल 680950 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. जबकि, पिछले साल 10 मई से 22 सितंबर तक गंगोत्री धाम में 619387 श्रद्धालू पहुंचे थे.
यात्रा के आंकड़ो पर नजर डाले तो इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी साफ नजर आती है. इस बार यात्राकाल के शुरुआत से ही यमुनेत्री धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अब भी यात्रा खत्म होने में डेढ महीने बचे हैं. वहीं मानसून की विदाई के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी ये बताती है कि यमुनेत्री और गंगोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा इस बार नई ऊंचाईयों को छू सकता है.
ये भी पढ़ें: भारत या चीन… अब किस राह चलेगा श्रीलंका? नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने दे दिया संकेत
कमेंट