सनातन का अर्थ होता है- शाश्वत यानि सदा रहने वाला. कुछ लोग सनातनियों को बरगलाकर कन्वर्ट तो करा देते हैं लेकिन वह सनातनी कभी ना कभी अपनी जड़ों की तरह वापस आ ही जाता है. कहते भी हैं जो सनातन को एकबार जानने और समझने की कोशिश करता है वो इसी का होकर रह जाता है. ऐसा ही उदाहरण छत्तीसगढ़ राज्य में देखने को मिला है. यहां शक्ति जिले में रहने वाले 651 लोगों ने घर वापसी कर ली है. बता दें यह सभी लोग अवैध रूप से क्रिश्चियन बने थे लेकिन अब इन्होंने अपनी जड़ों यानि सनातन में वापस आ गए हैं.
बता दें छत्तीसगढ़ में कुछ ईसाई मिशनरियों ने यहां के सीधे भोले- भाले को लोगों को जबरन या फिर बरगलाकर कन्वर्जन कराया था. ऐसे सभी लोगों की सनातन में घर वापसी के लिए के अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत 651 ईसाइयों ने सनातन में घरवापसी की है.
इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने इस दौरान सभी पर गंगाजल छिड़का. उन्होंने घरवापसी करने वाले लोगों के चरण पखारकर उनका वेलकम किया. वहीं बीजेपी नेता ने छत्तीसगढ़ में हिन्दुओं के अवैध धर्मांतरण कर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ईसाई मिशनरी अवैध तरीके लोगों का कन्वर्जन करा रही है. जिसकी वजह से सनातन संस्कृति खतरे में है.
उन्होंने आगे कहा कि क्रिप्टो ईसाई खुद को हिन्दू बताकर चालाकी से लोगों का कन्वर्जन करा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने घर वापसी के अभियान में युवाओं से शामिल होने की अपील भी की. वहीं लोगों का आरोप है कि कन्वर्ट हुए ज्यादातर लोग कागजों में अभी भी हिन्दू बने हुए हैं जिससे वह आरक्षण का फायदा ले सकें.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने बनाई रणनीति, आकाश आनंद संभालेंगे कमान
ये भी पढ़ें- कोलकाता में नकली दवाइयों का भंडाफोड़, 6.6 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त, एक महिला गिरफ्तार
कमेंट