नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना है और दिल्ली का विकास भाजपा ही कर सकती है. अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दिल्ली के जापानी पार्क में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि अब आने वाले 25 साल भारत और दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह 25 साल भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. उस गौरवशाली यात्रा में देश की राजधानी का कदम से कदम मिलाकर चलना बहुत जरूरी है. हमें अपनी दिल्ली को भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमें अपनी दिल्ली को विकसित राजधानी के रूप में विकसित करना है… ये दिल्ली के हर नागरिक की चाह है, हम सभी का सपना है। 21वीं सदी के इस पड़ाव पर मैं दिल्ली से एक विशेष आग्रह करने आया हूं। मैं दिल्लीवासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के… pic.twitter.com/PGxbjhTQ8d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को आपदा की संज्ञा देते हुए कहा कि दिल्ली को इस आपदा से मुक्ति दिलाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं दिल्लीवासियों से अनुरोध करने आया हूं कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें. पिछले 10 साल में दिल्ली ने एक ऐसी राज्य सरकार देखी है, जो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे.’
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी आपदा से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है, आपदा नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे।" pic.twitter.com/xDwSgAHVCg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले अशोक विहार में झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट की चाबी देने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता स्वाभिमान अपार्टमेंट की फोटो लेकर के जनता के बीच जाएं और उन्हें जहां झुग्गी वहीं मकान की मोदी की गारंटी दें.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- सिर्फ 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ… PM मोदी ने 13 KM लंबे नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का किया उद्घाटन
ये भी पढ़ें- दिल्ली के लिए सौगातों का सुपर संडे, PM मोदी ने 12,200 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का दिया तोहफा
कमेंट