Delhi Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो चुका है. हाल ही यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों पर अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. जिस पर भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों का अपमान करना हमेशा से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का इतिहास रहा है, लेकिन आने वाली 5 फरवरी को पूर्वांचल की जनता अपने अपमान का बदला लेगी.
मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपकी यूपी-बिहार और झारखंड के लोगों को फर्जी बोलने की हिम्मत कैसे हुई? फर्जी आप हैं. आपके द्वारा किए सभी वादे, आपकी होर्डिंग और आपकी नियत सभी पूरी तरह से फर्जी है. आगे उन्होंने कहा कि आपने अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के नकली वोटर आईडी बनवाकर उनसे वोट लेते रहें. और अब लोगों ने जब इसकी शिकायत कर दी तो आपको काफी दिक्कत हो रही है.
आगे उन्होंने कहा कि पूर्वाचंली लोग जब यहां आते हैं तो वह अपनी मेहनत से अपने लिए यहां जगह बनाते हैं. अपनी मेहनत की कमाई से छोटे-छोटे प्लाट खरीदकर घर बनाते हैं. लेकिन पिछले 10 सालों में आपकी सरकार ने इन्हें खूब परेशान किया है. जितना अपमान और परेशानी आपकी सरकार से हुई हैं, उतनी किसी सरकार से नहीं हुई. जब भी आपको बेईज्जत करना होता है आप हमेशा इन पूर्वांचल लोगों को निशाना बनाते हो. खुद तो आप शीश महल में रहने वाले हो.
AAP नेता संजय सिंह का भाजपा पर पलटवार
बीजेपी नेता मनोज तिवारी द्वारा AAP और केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों का पलटवार आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा काफी निचले स्तर पर आकर राजनीति कर रही है. हमेशा भाजपा ने ही पूर्वांचलियों को बेईज्जत किया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ही यूपी-बिहार के लोगों को बांग्लादेशी और रोंहिग्या करार दिया था. वहीं आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल ने हमेशा दिल्ली की कॉलनियों में रहने वाले इन लोगों की जीवन स्थितियों में सुधार लाने के लिए सड़कों और सीवर लाइन्स का निर्माण किया है.
जानें क्या था अरविंद केजरीवाल का बयान
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन (09 जनवरी) को मुख्य चुनाव आयुक्त संग मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केवल 15 दिसंबर से 8 जनवरी से 23 दिनों के बीच 13 हजार से नए वोट बनवाने के लिए आवेदन आए हैं. नई दिल्ली सीट केवल 1 लाख वोटों की विधानसभा है, तो अचानक से 13 हजार लोग कहां से आए? उन्होंने कहा कि इसे ये साफ पता चलता है कि ये लोग यूपी, बिहार और झारखंड से लोगों को बुलाकर नकली वोट बनवा रहे हैं. इस तरह अगर किसी विधानसभा सीट से वोट को इधर-उधर किया जाए, तो ये चुनाव थोड़ी होगा. ये तो केवल तमाशा है.
ये भी पढ़ें: Sambhal Masjid: सुप्रीम कोर्ट ने कुआं पूजा पर लगाई रोक, योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट
कमेंट