दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सियासी दिग्गज नामांकन करने जा रहे हैं. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने पर्चा भरने के लिए आज का दिन इसलिए चुना है क्योंकि आज विशेष मुहुर्त है. हिंदू पंचाग के अनुसार, दोपहर 2:15 से 3 बजे तक विजय मुहूर्त है. यही कारण है कि दिग्गज आज पूरे दमखम के साथ नामांकन दाखिल करेंगे.
कौन-कौन करेगा नामांकन
केजरीवाल नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मिकी और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वो महिला समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर नामांकन करेंगे. उनके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पूर्व सासंद प्रवेश वर्मा, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत तीनों राष्ट्रीय पार्टियों केबड़े और दिग्गज नेता आज ही नामांकन दाखिल करेंगे. नेता नामांकन दाखिल करने से पहले शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे और रैली निकालेंगे. जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम होगा.
बता दें 17 जनवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है. इसके बाद 20 जनवरी को नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि है. वहीं 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने 63 और बीजेपी ने 58 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में केजरीवाल और सिसोदिया पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने ED को दी मंजूरी
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक… विजिबिलिटी बेहद कम, रेल और उड़ानों पर असर
कमेंट