स्टवांगर: भारत की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ी और विश्व में क्लासिकल शतरंज में छठे स्थान पर काबिज कोनेरू हम्पी प्रतिष्ठित नॉर्वे शतरंज महिला 2025 टूर्नामेंट में वापसी कर रही हैं. टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है.
हम्पी का शतरंज करियर उनकी असाधारण उपलब्धियों से भरा है. वह 2002 में ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. उनकी अन्य बड़ी उपलब्धियों में 2019 और 2024 में विश्व रैपिड चैम्पियनशिप खिताब जीतना शामिल है. 2020 में, उन्हें बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था. उन्होंने ओलंपियाड, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में भी भारत का नाम रोशन किया है.
नॉर्वे शतरंज महिला 2025 हम्पी के लिए अपने कौशल और क्षमता का प्रदर्शन करने का एक और बड़ा मंच होगा. 2600 रेटिंग का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की दो महिला खिलाड़ियों में से एक के रूप में, उन्होंने शतरंज में असाधारण मानक स्थापित किए हैं.
हम्पी ने टूर्नामेंट के प्रति अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “प्रतिष्ठित नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है.”
टूर्नामेंट के निदेशक केजेल मैडलैंड ने हम्पी की वापसी पर कहा, “हम्पी की उपलब्धियां शतरंज जगत में एक प्रेरणा हैं. हम नॉर्वे शतरंज महिला 2025 में उनका स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं.”
उनकी भागीदारी न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी हम्पी अपने शानदार प्रदर्शन से खिताब हासिल कर पाती हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को 50 दिन पूरे, हालात नाजुक… 111 किसान आज से करेंगे आमरण अनशन
यह भी पढ़ें – जनरल द्विवेदी ने सेना दिवस की परेड से सलामी लेकर सैनिकों में भरा जोश, दिया विकसित भारत का मंत्र
कमेंट