Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में बजट 2025 (Budget 2025) पेश किया गया है. इसमें वित्त मंत्री ने शिक्षा क्षेत्र को लेकर कई सारे अहम ऐलान किए हैं. बजट में नीट यूजी और पीजी की तैयारी कर रहें अभ्यार्थियों के बड़ी खुशखबरी है. मंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा है कि हर साल नीट (मेडिकल) में 10 हजार सीटें नई आएंगी. आग उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में नीट यूजी-पीजी में करीब 1.1 लाख सीटें बढ़ी है. जो कि 130 प्रतिशत की वृद्धि है. इसके साथ ही IIT और IISc के रिसर्चर्स के लिए 10 हजार फेलोशिप प्रोग्राम चलाए जाएंगे.
इस बार के बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने शिक्षा जुड़े 9 खास ऐलान किए हैं.
- अगले 5 सालों में 75 हजार नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी. हर साल मेडिकल में 10,000 सीटें बढ़ाई जाएंगी.
- देश के कुल 23 IIT संस्थानों में 65,000 नई सीटें बढ़ाई जाएंगी.
- IIT और IISc के रिसर्चर्स के लिए 10,000 फेलोशिप प्रोग्राम चलाया जाएगा.
- IIT पटना के हॉस्टल और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा.
- सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिकरिंग लैब का निर्माण किया जाएगा. जिसका उद्देश्य रिसर्च को बढ़ावा देना है.
- भारतीय भाषा पुस्तक योजना के तहत स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए ई/ डिजिटल किताबें उपलब्ध कराई जाएगी.
- देश के सभी सरकार स्कूलों को भारत नेट परियोजना के तहत ब्रॉडबैंड की कनेक्टिविटी दी जाएगी. इसका मकसड डिजिटल डिवाइड को कम करना है.
- नेशनल सेंटर फॉर स्किलिंग के तहत 5 नए सेंटर बनाए जाएंगे. जिसे छात्र अपने हुनर को निखार सकें.
बता दें, बजट पेश होने से पहले पीएम मोदी और वित्त मंत्री ने कहा था कि यह बजट मूल्यत: GYAN पर लक्षित होगा.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: कैंसर की दवाएं, LED टीवी… जानिए बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा?
कमेंट