Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत कई दिग्गज मतदान कर चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय (राष्ट्रपति संपदा, नई दिल्ली) मतदान कर लोकतंत्र का उत्सव में सहभागिता की.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu leaves from Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, President’s Estate after casting her vote for #DelhiElection2025 pic.twitter.com/d3P6mNMbV2
— ANI (@ANI) February 5, 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी वोट डाला है, मतदान के बाद उपराष्ट्रपति ने कहा कि मतदान लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन के समान है. यह हमारे लोकतंत्र का स्तंभ भी है. यह सभी अधिकारों की जननी है और इससे बड़ा अधिकार कोई नहीं है. हर व्यक्ति को अपनी समझ, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय हितों का ध्यान में रखते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए.
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने भी निर्माण भवन में स्थित में बने केंद्र पर मतदान किया. मणिपुर के राज्यपाल और पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने अपनी पत्नी के साथ निर्माण भवन में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे के साथ अटल आदर्श विद्यालय, लोदी स्टेट में मतदान किया. मतदान केंद्र से निकलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों घर से बाहर निकाल कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए. यह उनका सबसे बड़ा अधिकार है. दिल्ली के लोगों ने बहुत उत्साह है. वे पानी, प्रदूषण और सड़क के मुद्दे पर बात रख रहे हैं. अगर वह इसका समाधान चाहते हैं तो मतदान करें.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल, माता-पिता और बच्चों के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने एनडीएमसी के साइंस और ह्यूमैनिटी, तुगलक क्रीसेंट में मतदान किया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता बिंद्रा करात व प्रकाश करात ने मतदान किया. पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu casts her vote for #DelhiElection2025 at Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, President’s Estate. pic.twitter.com/FQHq4Yqq0C
— ANI (@ANI) February 5, 2025
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने न्यू मोती बाग में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि ‘मैं सभी मतदान अधिकारियों, सुरक्षा बलों, एमसीडी, एनडीएमसी को धन्यवाद देना चाहता हूं. हर कोई पिछले 1-2 महीनों से कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम कर रहा था. सभी आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और डीसीपी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. नतीजतन, पिछले 1 महीने में दिल्ली में 12,000-13,000 से अधिक रैलियां शांतिपूर्ण तरीके से की गईं. उन्होंने कहा कि जो छोटी घटनाएं हुईं और जिनकी शिकायत की गई, उन पर तत्काल कार्रवाई की गई. यह निष्पक्षता और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सख्त आदेश दिए गए हैं. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो चुनाव आयोग उनके साथ बहुत सख्त होगा.”
#WATCH | #DelhiElection2025 | After casting his vote at a polling station in New Moti Bagh, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "…I would like to thank all polling officials, security forces, MCD, NDMC. Everyone had been working hard and with dedication for the last… pic.twitter.com/XbGNWkTqc8
— ANI (@ANI) February 5, 2025
मतदान करने वाले अन्य दिग्गजों में विदेशमंत्री जयशंकर, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हैं. अब तक सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, डिप्टी एनएसए पंकज कुमार सिंह, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित आदि मतदान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया, विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सतीश उपाध्याय ने भी वोट दे दिया है.
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मतदान करें.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) दिल्ली, आर. एलिस वाज ने कहा, "दिल्लीवासियों ने अपील है कि कृपया बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मतदान करें।" pic.twitter.com/2261jckBrU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 सीटों के लिए 1.56 करोड़ मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे. इसके लिए करीब 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसके अलावा अयोध्या के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी.
दिल्ली में इंडी गठबंधन के धागे टूटे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के धागे टूट गए हैं. लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन का हिस्सा रहीं पांच पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर आमने-सामने हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने छह, सीपीएम और सीपीआई-एमएल ने दो-दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दो सीटें सहयोगी पार्टियों को दी हैं. इसमें जनता दल- यूनाइटेड ने बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास ने देवली सीट से उम्मीदवार उतारे हैं. महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी सीटों पर भाजपा को समर्थन दिया है. बहुजन समाज पार्टी 70 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व… विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 8.10% मतदान
कमेंट