नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का लगातार तीसरी बार भी खाता नहीं खुला है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष समेत तीन उम्मीदवार ही जमानत बचाने में सफल रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ है कि कांग्रेस के लिए अभी दिल्ली दूर है. जमानत बचाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव सफल रहे हैं. उन्होंने बादली विधानसभा सीट पर 41071 वोट (27.22 फीसद) हासिल किया है. वह इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे हैं. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार अहीर दीपक चौधरी ने 61192 वोट पाकर जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अजेश यादव रहे हैं.
इसके अलावा कस्तूरबा नगर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने 27019 वोट (31.98 फीसद) पाकर जमानत बचा ली है. वह इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे हैं. यहां पर भाजपा उम्मीदवार नीरज बैसोया को 37896 वोट मिले हैं. उन्होंने अभिषेक दत्त को 11048 वोट के अंतर से हराया है.
नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रोहित चौधरी 32028 वोट (20.1 फीसद) पाकर जमानत बचाने वाले तीसरे और अंतिम उम्मीदवार है. वह इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार शौकीन ने 75272 वोट हासिल करके विजय प्राप्त की है. चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा हैं. इसके अलावा कुछ सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चौथे स्थान पर भी रहे हैं.
दिल्ली की सियासत का केंद्र रही नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे हैं. उन्हें 4568 वोट मिले हैं. उनकी जमानत भी जब्त हो गई है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों से हराया है.
बल्लीमारान सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हारुन यूसुफ 13059 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर है. वह भी अपनी जमानत नहीं बचा पाए हैं. यहां आम आदमी पार्टी उम्मीदवार इमरान हुसैन 57004 वोटों से जीते हैं. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कमल बागड़ी को 29823 वोटों से हराया है.
पटेल नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा तीरथ को 4654 वोट मिले हैं. कृष्णा तीरथ की भी जमानत जब्त हो गई है. इस सीट पर आआपा उम्मीदवार प्रवेश रत्न को सबसे ज्यादा 57512 वोट मिले हैं. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजकुमार आनंद को 53463 वोट मिले हैं. इन दोनों के बीच जीत का अंतर 4049 वोटों का रहा है.
कालकाजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा 4392 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. अलका लांबा की भी जमानत जब्त हो गई है. इस सीट पर आप उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 52154 वोट पाकर जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर 48633 वोटों के साथ भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को संतोष करना पड़ा. आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों के अंतर से हराया है.
मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चौथे स्थान पर रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार अली मेहदी को 11763 वोट मिले हैं. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट 85215 वोटों के साथ विजयी हुए है. आप उम्मीदवार आदिल अहमद खान दूसरे और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन उम्मीदवार ताहिर हुसैन तीसरे स्थान पर रहे. ओखला विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान चौथे स्थान पर रहीं. उन्हें 12739 वोट मिले. इस सीट पर आआपा उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान 88943 वोट हासिल करके विजयी हुए. भाजपा उम्मीदवार मनीष चौधरी 65304 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के शिफा उर्रहमान खान 39558 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मैली यमुना, टूटी सड़कें और गंदगी का अंबार… जानिए दिल्ली चुनाव में AAP के हारने के 10 बड़े कारण
कमेंट