नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से राष्ट्रपति भवन में और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की है.
देश के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ जी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर आत्मीय भेंट एवं मुलाकात की। विकसित दिल्ली के निर्माण में हमें आपका मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।#दिल्ली_में_भाजपा_सरकार@VPIndia pic.twitter.com/wi8IJMnI8r
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) February 21, 2025
मुलाकात के बाद रेखा गुप्ता ने बताया कि मुझे दृढ़विश्वास है कि दिल्ली की विकास यात्रा में हमारी सरकार को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का मार्गदर्शन सदैव मिलता रहेगा.
उल्लेखनीय है कि रेखा गुप्ता ने इससे पहले समर्थकों से मुलाकात की और उन सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Delhi Assembly Session: नवगठित विधानसभा का पहला सत्र 24 से, अरविंदर लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर
यह भी पढ़ें – ‘महाराष्ट्र में हाउसिंग जिहाद पर हो कार्रवाई…’ संजय निरूपम ने डिप्टी सीएम शिंदे को लिखा पत्र
कमेंट