दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद अब 24 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंगलवार को सदन के पटल पर 14 लंबित कैग रिपोर्ट रखी जाएगी. यह वही कैग रिपोर्ट है जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान टेबल नहीं किया था. बताया जा रहा है कि इसी कैग रिपोर्ट में आप सरकार के दौरान हुए शराब नीति से हुए नुकसान और सीएम आवास की जांच रिपोर्ट शामिल है. कैग रिपोर्ट पेश होने के बाद आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ना तय मानी जा रही है.
तीन दिनों तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन प्रोटेम स्पीकर बनाए गए गांधी नगर से विधायक अरविंदर सिंह लवली सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. और विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी कारएंगे. इसके बाद यह प्रोटेम स्पीकर का पद समाप्त हो जाएगा. बता दें बीजेपी ने स्पीकर के लिए विजेंद्र गुप्ता और उपाध्यक्ष के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम प्रस्तावित किया है.
बता दें बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान इसे प्रमुख मुद्दा बनाया था. पीएम मोदी ने खुद चुनावी रैली में सरकार बनते ही पहले सत्र में कैग रिपोर्ट टेबल करने का वादा किया था जिसके बाद अब कैग रिपोर्ट जल् ही विधानसभा के पटल पर पेश होने वाली है.
ये भी पढ़ें- भाषाई विवाद में कूदे कमल हासन, बोले- तमिलों ने भाषा के लिए जान गंवाई है, इससे खिलवाड़ न करें
कमेंट