MahaKumbh Mela 2025: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ, तीर्थराज प्रयागराज में बड़े हर्षोउल्लास के साथ चल रहा है. 45 दिन के इस महापर्व में अबतक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. देश के कोने-कोने से लोग, रेल-वायु और सड़क मार्ग द्वारा प्रयागराज पहुंच रहे है वहीं विदेशों में महाकुंभ की खूब धूम है और विदेशी पर्यटक भी महाकुंभ के महासौंदर्य को अपनी आंखों में कैद कर रहे हैं. गूगल पर सबसे ज्यादा महाकुंभ को सर्च किया जा रहा है. आस्था इस कदर है कि जाम लगने के बावजूद लोग कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं.
महाकुंभ भारत के हिन्दुओं के लिए बहुत खास पर्व है. यह कुंभ का मेला प्रत्येक 12 वर्षों के अंतराल में हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज में तीर्थ में लगता है. जिसमें से प्रयागराज में इस वर्ष सबसे बड़ा एवं भव्य महाकुंभ 144 साल के बाद लग रहा है. इस वर्ष यह खास महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन शुरु हो गया है और 26 फरवरी महाशिवरात्री तक चलने वाला है.
इस अद्भुत संगम में न केवल भारतीय बल्कि विदेश से भी लोगों ने डुबकी लगाई है. आपको बता दें कि महाकुंभ उपस्थितगण में महिलाओं की संख्या 40% से अधिक है, जिसमें विशेष रूप से 18-35 आयु वर्ग की महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति शहरी क्षेत्रों से है. ऐसी मान्यता है कि कुंभ मेले में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम में स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. कुंभ शब्द का अर्थ है घड़ा और इसका संबंध समुद्र मंथन से है. जैसे- जैसे यह महाआयोजन अपने समापन की और बढ़ रहा है वैसे-वैसे सरकार और ज्यादा अर्लट मोड में आ चुकी है.
सरकार के महाकुंभ संबंधित सुचारू आयोजन कुछ इस प्रकार हैं-
1. प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रेलवे हाई अर्लट में है. महाकुंभ के आखिरी दौर में महाशिवरात्री के स्नान पर होने वाली ट्रेनों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी, लोकल पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभाला है.
2. गुजरात सरकार ने भी 27 जनवरी को गुजरात के भक्तों के लिए महाकुंभ यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) की वोल्वो बस द्वारा सेवा शुरू की है. छह वोल्वो बसें वर्तमान में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट से तीर्थयात्रियों को प्रयागराज तक परिवहन प्रदान कर रही हैं. 17 फरवरी तक, 184 राउंड यात्राएँ पूरी हो चुकी हैं, जिससे लगभग 4,300 भक्त लाभान्वित हुए हैं.
3. प्रयागराज में यूपी सरकार ने संगम में जल की पर्याप्त उपलब्धता कराने की पूरी योजना कर रखी है. 19 फरवरी तक 13,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.
4. महाकुंभ के अंतिम हफ्ते में योगी सरकार ने बसों की संख्या बड़ा दी है, साथ ही सुरक्षा, स्वच्छता और आपातकालीन सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अपको बता दें कि यूपी के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह की जानकरी के अनुसार 20 से 28 फरवरी 2025 के बीच श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए 1200 अतिरिक्त बसें रिजर्व में रखी गई हैं.
महाकुंभ से यूपी की अर्थव्यवस्था में आया उछाल
1.महाकुंभ में दुकानों ने की जमकर कमाई. जिसमें से पुस्तकों की दुकान गीता प्रेस ने अकेले 2 करोड़ कमा लिए हैं. दुकान प्रबंधक ने बताया की अब तक सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा की प्रतियां बिकी हैं.
2. प्रयागराज का महाकुंभ आतिथ्य उद्योग के लिए एक वरदान बन गया है.यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धी के कारण प्रयागराज में होटल और रेस्तरां उद्योग में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप लाभ में 5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके अलावा, टूर और ट्रैवल एजेंसियां भी इस आयोजन के दौरान अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हैं.
3.13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला 2025 में वस्तुओं और सेवाओं से 3 लाख करोड़ रुपये का चौंका देने वाला कारोबार होने की उम्मीद है.
महाकुंभ में शामिल हुई ये बड़ी हस्तियां
महाकुंभ के 40 दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डूबकी लगा चुके हैं. जिसमें कई बड़ी प्रमुख हस्तियां के नाम भी शामिल है,राज्यसभा सांसद डॉ के. लक्ष्मण,महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन,आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण,केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोश, अभिनेता विजय देवरकोंडा,पंजाब नेता अमन अरोड़ा, कुलतार सिंह संधवान, गुरुमीत सिंह हेयर,गायक शान,ISRO के पूर्व अध्यक्ष एस सोमनाथ, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर सहीत कई राजनीतिक दिग्गज ने भी लगाई संगम में डूबकी.
ये भी पढ़ें- Balakot Air Strike: सेना के पराक्रम पर विपक्ष को भरोसा नहीं, ‘इंडी’ अलायंस के इन लीडर्स ने उठाए थे सवाल
कमेंट