PM Modi in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का श्रीगणेश हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित इस समिट का शुभारंभ कर प्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों को लॉन्च किया. इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की. इस मौके पर देशी-विदेशी डेलीगेट्स और उद्योगपति मौजूद रहे.
Addressing the Global Investors Summit 2025 in Bhopal. With a strong talent pool and thriving industries, Madhya Pradesh is becoming a preferred business destination. https://t.co/EOUVj9ePW7
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2025
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो बच्चों की परीक्षा के कारण यहां देरी से पहुंचे. इसके लिए क्षमा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की असुविधा को देखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम बदला. समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियों को रिमोट का बटन दबाकर लॉन्च किया.
इसके साथ ही राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता पर तैयार एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी निवेशकों को दिखाई गई. प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म “मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं” का प्रदर्शन किया गया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते भारत पर केंद्रित लघु फिल्म “इंडिया ग्रोथ स्टोरी” का भी प्रदर्शन भी किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हों चाहे नीतिगत जानकार हों. देश हों या फिर संस्थान हों. सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं. पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं. विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोविंग इकॉनॉमी बना रहेगा.उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है.
जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए. एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी बना रहेगा. यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर कहा था. यह भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है. एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी समिट में करीब सवा घंटे तक रुकेंगे. इस दौरान समिट स्थल पर बनाए गए पीएम लाउंज में उनकी कुछ उद्योगपतियों के साथ वन टू वन चर्चा भी हो सकती है. इस मौके पर वीडियो मैसेज में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इससे सन 2030 तक एक लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. वहीं, अवादा ग्रुप के चेयरमेन विनीत मित्तल ने कहा कि 8000 मेगावाट का सोलर विंड और बैटरी का प्रोजेक्ट मालवा-बुंदेलखंड में लगाएंगे. इसमें 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट