नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष से भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर सदन में विपक्ष के हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय की तस्वीर जारी करते हुए विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया. विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को आतिशी ने विजेन्द्र गुप्ता को अध्यक्ष बनने की बधाई देते समय यह मुद्दा उठाया था. उनका कहना था कि दिल्ली विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कक्ष से शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गई हैं. इस मुद्दे पर AAP विधायकों ने हंगामा भी किया और सदन के बाहर भी इसे उठाया.
इसके बाद भाजपा नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने आम आदमी पार्टी पर भ्रम फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाया. पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से मुख्यमंत्री के दफ्तर की तस्वीर जारी की. इसमें मुख्यमंत्री की कुर्सी के पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के चित्र लगे हुए दिखाई देते हैं. दूसरी तरफ साथ की दीवार पर भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें लगी दिखाई देती हैं.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों के कक्ष में महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, भगत सिंह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र सुशोभित हैं. विपक्ष का बर्ताव निंदनीय है और नेता प्रतिपक्ष आतिशी को तस्वीरों को हटाए जाने का झूठ फैलाने के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सीएजी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है. शहीद भगत सिंह, बाबा साहब आंबेडकर सभी हमारे लिए पूजनीय और आदरणीय हैं. उन्होंने कहा कि मेरा काम विपक्ष को जवाब देना नहीं है. मैं जनता के प्रति जवाबदेह हूं.
विपक्ष के रवैये की निंदा करते हुए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष का रवैया गैरजिम्मेदाराना रहा. उन्होंने बधाई प्रस्ताव के अवसर पर अपने ही सदस्यों को बोलने नहीं दिया. उन्हें लगता है कि इससे संसदीय प्रणाली की अवहेलना हुई है. विपक्ष को सदन को राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कड़े शब्दों में विपक्ष के व्यवहार की निंदा की.
दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने दस साल में कोई काम नहीं किया और दिल्ली की हालत बद से बदतर कर दी. उन्होंने सदन की गरिमा को धूमिल किया. यह सदन दिल्ली के लोगों के विश्वास पर चलता है, लोग बहुत आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि वह विपक्ष से अनुरोध करना चाहता हैं कि वे कुछ अच्छे सुझाव लेकर आएं और हम उन्हें स्वीकार करेंगे. हम उनके साथ काम करना चाहते हैं और उन्हें दिल्ली में विकास लाने में हमारी मदद करनी चाहिए.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन मुख्यमंत्री दफ्तर से तस्वीर हटाने और तस्वीर लगाने का विरोध और समर्थन में हुई नारेबाजी और शोर-शराबे की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कहा कि आप और भाजपा विधायकों की अलोकतांत्रिक गतिविधियों के कारण पहले दिन सदन का स्थगित होना शर्मनाक है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष, कल सदन के पटल पर रखी जाएगी CAG रिपोर्ट
कमेंट