भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में एंट्री की है. इसके साथ ही ग्रुप-ए में शामिल दो अन्य टीमें पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गई है. बता दें आज रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया.
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड ने अपने ग्रुप में 2-2 मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों ने भी 2-2 मैच खेले और दोनों में हार हुई. पॉइंट्स के आधार पर पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. भारत के साथ ही न्यूजीलैंड भी अंतिम चार में पहुंच गया है, जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गए हैं.
पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था इसके बाद पाकिस्तान तो भी 6 विकेट से ही मात दी. अब ग्रुप-ए में दो और मैच खेले जाएंगे. इस ग्रुप का अगला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. यह मैच रावलपिंडी में 27 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं इस ग्रुप का अंतिम मैच 2 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी ग्रुप-स्टेज गेम यह निर्धारित करेगा कि कौन सी टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर होगी. मैच का विजेता सेमीफाइनल में ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगा.
यह छठा संस्करण है जहां मेन इन ब्लू ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वे 1998, 2000, 2002, 2013 और 2017 में अंतिम चार में पहुंचे. न्यूजीलैंड के लिए, यह चौथा सेमीफाइनल होगा और 2009 के बाद यह पहला होगा.
ये भी पढ़ेंं- श्रीशैलम सुरंग हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में ‘रैट-होल माइनर्स’ की एंट्री, नौसेना की टीम भी मौके पर मौजूद
कमेंट