लाहौर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में इब्राहिम जादरान के शानदार 177 रन की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस हार के साथ इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान समाप्त हो गया, जबकि अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 37 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद इब्राहिम जादरान (177) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (40) ने 103 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई (41) और मोहम्मद नबी (40) ने तेजतर्रार पारियां खेलकर टीम को 325 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को 2-2 सफलता मिली.
326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत संतोषजनक नहीं रही. 12 रन पर फिल सॉल्ट और 30 के स्कोर पर जेमी स्मिथ के आउट होने से टीम दबाव में आ गई. हालांकि, जो रूट (120) और बेन डकेट (38) ने 68 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. कप्तान जोस बटलर (38) और जेमी ओवरटन (32) ने संघर्ष किया, लेकिन अंत में टीम लक्ष्य से 8 रन दूर रह गई.
अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद नबी को 2 और राशिद खान, फजलहक फारूकी और गुलबदीन नायब को 1-1 विकेट मिला. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं, जबकि इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर अयोध्या में उमड़ी भक्तों की भीड़, रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन
कमेंट