आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडयम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्थिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. लेकिन यहां गौर करने की बात है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधे हुए मैदान पर नजर आ रहे हैं.
क्यों काली पट्टी हाथ में बांध रहे प्लेयर्स?
आमतौर पर किसी क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों को काले रंग की पट्टी बांधे हुए देखा जा सकता है. बता दें किसी दिग्गज के निधन बाद खिलाड़ियों उन्हें श्रद्धांजलि अपर्ति करते हैं. इस बार इंडियन प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपने हाथ काली पट्टी बांधे मैदान पर उतरे है. दरअसल, एक दिन पहले मुंबई के पूर्व क्रिकेटर पद्माकर शिवलकर का निधन हो गया है. इसलिए इंडियन प्लेयर्स उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं.
बता दें शिवलकर ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह बिनश सिंह बेदी के दौर में खेलते थे लेकिन उन्हें कभी भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी.
ये भी पढ़ें- कनाडा-मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा आज से प्रभावी
कमेंट