HighLights
- बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी गिरफ्तार
- यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- उत्तर प्रदेश के कौशांबी से गिरफ्तार किया गया आतंकी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानि बीकेआई के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई. अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताश यश ने इसकी पुष्टि की है. आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर और एक विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यूएसएसआर) के साथ-साथ विदेश में निर्मित 13 कारतूस बरामद किए हैं.
#WATCH | Kaushambi, UP: UP STF and Police personnel dispose of the explosives recovered from Lajar Masih, an active terrorist of Babbar Khalsa International (BKI) and ISI module & resident of Punjab's Amritsar who was arrested in a joint operation of UP STF and Punjab Police,… pic.twitter.com/psHteI7HEB
— ANI (@ANI) March 6, 2025
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में है.
ये भी पढ़ें- करवाचौथ व्रत से स्वास्थ्य पर प्रभाव, रमजान के रोजे से तंदुरुस्ति, जानिए प्रोपेगेंडा खबरों की पूरी सच्चाई
कमेंट