प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उन्होंने उत्तरकाशी जिले के हर्षिल स्थित मुखवा गांव में मां गंगा की आरती और पूजा-अर्चना की. मुखवा मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है. पीएम मोदी का यह दौरा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत करने वालों के बीच पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
#WATCH | Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi goes amid the local artists as they perform the traditional folk dance in Mukhwa, the winter seat of Maa Ganga.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/e4R5qfvkfi
— ANI (@ANI) March 6, 2025
मुखवा स्थित गंगा मंदिर में प्रवेश से पहले उन्हें पुष्पहार पहनाया गया. मंदिर के गर्भगृह में तीर्थ पुरोहितों ने श्रीसुक्त से गंगा मूर्ति का अभिषेक करवाने के बाद गंगा लहरी के दिव्य मंत्रों से पूजा-अर्चना करवाई. गंगा आरती के साथ ही प्रधानमंत्री ने देश के सुख और समृद्धि की मां गंगा से प्रार्थना की. श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सुरेश सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना के साथ ही मां गंगा को भोग-प्रसाद भी चढ़ाया.
ये भी पढ़ें- लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर हमले की कोशिश, ब्रिटिश पुलिस के सामने तिरंगे का अपमान
ये भी पढ़ें- बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद
कमेंट