HighLights
- विदेश मंत्री का पाकिस्तान को सख्त संदेश
- पाक अधिकृत कश्मीर का उठाया मामला
- POK वापस किए बिना कश्मीर मुद्दे का हल नहीं
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर एक फिर भारत ने अपना रूख साफ कर दिया है. डॉ. जयशंकर ने लंदन के चैथम हाउस में विशेष वक्तव्य में दो टूक कहा कि पाकिस्तान, भारत के पीओके वाले हिस्से को वापस लौटा दें तो कश्मीर का विषय हल हो जाएगा. उन्होंने इसे ही कश्मीर मुद्दे के समाधान का एकमात्र रास्ता बताया.
इस दौरान विदेश मंत्री ने धारा-370 हटाने, सरकार द्वारा कश्मीर का विकास औऱ शांतिपूर्वक मतदान का जिक्र किया. जयशकंर ने कहा कि जिस प्रकार कश्मीर में विकास हुआ, आर्थिक गतिविधि की शुरूआत हुई. उसे पूरी दुनिया ने देखा है. अब बस पाकिस्तान द्वारा चोरी किया गया भारत का हिस्सा वापस आ जाए तो सारी कश्मीर का विवाद पर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर हमले की कोशिश, ब्रिटिश पुलिस के सामने तिरंगे का अपमान
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के मुखवा गांव का PM मोदी ने किया दौरा, गंगा माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
कमेंट