HighLights
- अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई
- 5 और मदरसों को किया गया सील
- अनियमितताएं पाए जाने पर एक्शन
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. प्रशासन ने शहर में 5 और मदरसों को सील कर दिया है. इन मदरसों के पास शिक्षा विभाग और मदरसा बोर्ड की कोई अनुमति नहीं थी और इनके भवनों को लेकर भी काफी अनियमितताएं पाई गई थीं.
बता दें कि पुलिस ने 60 से ज्यादा अवैध रूप से संचालित मदरसों को वेरिफाई करने के बाद चिन्हित किया था और इस बात की जानकारी मदरसा संचालकों को दी थी कि वह इसे खुद बंद कर दें. बावजूद इसके प्रशासन की बात नहीं मानी तो प्रशासन ने कार्रवाई की. अबतक कुल 15 अवैध मदरसों और बिना परमिशन के बनाई जा रही एक मस्जिद को ताला लगाया गया है.
मुस्लिम संगठनों ने किया था विरोध
देहरादून प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ मुस्लिम संगठन, जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव भी कर चुके हैं. मुस्लिम संगठनों का कहना है कि रमजान के महीने में प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है. जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि पहले ही उन्हें सत्यापन की जानदारी दे दी गई थी.
अधिकारियों का कहना है कि अवैध मदरसों के बैंक खातों और उनके भू-दस्तावेजों की जांच की जाएगी. ऐसी सूचनाएं प्रशासन को मिली हैं कि इन अवैध मदरसों में बाहरी राज्यों के बच्चे लाकर पढ़ाए जा रहे हैं जो कल उत्तराखंड के स्थाई निवासी बनने के हकदार भी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘POK वापस कर दे पाकिस्तान, सारी समस्या ही खत्म…’ लंदन से विदेश मंत्री एस. जयशंकर की दो टूक
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के मुखवा गांव का PM मोदी ने किया दौरा, गंगा माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
कमेंट