कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर निशाना साधा है. अय्यर ने कहा कि राजीव गांधी के कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज में फेल होने पर भी उन्हें पीएम बनाया गया. यह आश्चर्य सा लगता है.
अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब राजीव प्रधानमंत्री बने तो मैंने सोचा कि एक व्यक्ति जो एयरलाइन का पायलट था और दो बार असफल रहा, वह देश का प्रतिनिधित्व कैस कर सकता है? मणिशंकर ने बताया कि वह वहां राजीव गांधी के साथ कैंब्रिज में पढ़ा करते थे. वहां फेल होना बहुत मुश्किल है, फर्स्ट क्लास मिलना आसान है. इसके बावजूद राजीव फेल हुए. फिर वे इम्पीरियल कॉलेज, लंदन गए और वहां दोबारा फेल हुए. मैंने सोचा ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है.
कांग्रेस नेताओं ने किया पलटवार
राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने मणिशंकर के बयानों को फ्रस्ट्रेशन की पराकाष्ठा बताते हुए उन्हें सिरफिरा करार दिया है. गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी को लेकर कोई सिरफिरा आदमी ही ऐसा बयान दे सकता है. उन्होंने राजीव गांधी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके समय में जो महत्वपूर्ण कानून पास हुए, वे हमेशा देश के लिए याद रखे जाएंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने भी अय्यर के बयान को बेतुका बताया और कहा कि राजीव गांधी देश के महान नेता है. कम समय में उन्होंने काफी नाम कमाया था. खुद मणिशंकर अय्यर, राजीव गांधी के काफी बेहद करीबी रहे. उनसे इस तरह की बात करने की उम्मीद नहीं थी.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा’ का बेंगलुरू में होगा आयोजन, जानें शेड्यूल
ये भी पढ़ें- देश के सर्राफा बाजारों में सस्ता हुआ सोना, भाव में इतनी आई गिरावट, चांदी के रेट में बढ़ोत्तरी
कमेंट