अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 27% टैरिफ लगाया है, हालांकि ट्रंप ने पहले 26 फीसदी ट्रैरिफ लगाने की बात कही थी. ट्रंप ने कहा कि भारत हम पर 52 फीसदी टैरिफ लगाते हैं लेकिन हम उन पर आधा फीसदी ही टैरिफ लगाएंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने भारत के साथ बातचीत की संभावना को भी खुला रखा है.
#WATCH | Washington | Speaking at the Make America Wealthy Again Event, US President Donald Trump says, "India very, very tough. The Prime Minister just left and is a great friend of mine, but you are not treating us right. They charge us 52 per cent and we charge them almost… pic.twitter.com/bQ1qH1OEfI
— ANI (@ANI) April 2, 2025
भारत के अलावा चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगेगा. अमेरिका ने करीब 60 देशों पर उनके टैरिफ की तुलना में आधा टैरिफ लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही दूसरे देशों से अमेरिकी में आने वाले सभी सामान पर 10% बेसलाइन (न्यूनतम) टैरिफ लगेगा. बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल को और रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल को रात 12 बजे के बाद लागू होंगे.
ये भी पढ़ें- लोकसभा में पास होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में होगा पेश, जानिए ऊपरी सदन का नंबर गेम
कमेंट