मध्य प्रदेश की ‘लाडली बहना योजना’ प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार की बड़ी पहलों में से एक है. इस स्कीम के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को 1,250 रुपये प्रति महीना आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है. महिलाओं के खाते में यह राशि DBT (डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है. जिससे बिना करप्शन के पूरी ट्रांसपरेंसी के साथ इसका लाभ लाभार्थियों तक पहुंच रहा है.
बता दें प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं को सरकारी की इस स्कीम का फायदा मिल रहा है. योजना की शुरूआत 28 जनवरी 2023 को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. शुरूआत में इस योजना के अंतर्गत 1 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती थी लेकिन बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रूपये कर दिया गया.
‘लाडली बहना योजना’ का उद्देश्य
‘लाडली बहना योजना’ का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सतत सुधार करना भी उदेश्य है. इस योजना का मकसद परिवार में महिलाओं के फैसले लेने की भूमिका को बढ़ाना है.
किसे मिलेगा ‘लाडली बहना योजना’ का लाभ?
- पात्र महिला मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी हो
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं शामिल
- अविवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं
- आंगनवाड़ी वर्कस, हेल्पर, आशा कार्यकर्ता को भी मिलेगा फायदा
- जिस साल आवदेन कर रहे हो, उस साल 1 जनवरी तक उम्र 21 से 60 साल के बीच हो
- दूसरी योजना से मिल रही पेंशन, 1250 रुपये से कम हो, उनको लाभ
कैसे करें ‘लाडली बहना योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन
- आपको सबसे पहले अपने नजदीक ग्राम पंचायत या वार्ड ऑफिस जाना होगा.
- वहां user ID और पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन के लिए लॉगिन होगा.
- आवदेन फॉर्म ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय और कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे.
- फॉर्म भरते समय आवेदक महिला का होना जरूरी है. वहां आवेदक महिला की फोटो ली जाएगी.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद लाडली बहना पोर्टल या मोबाइल एप पर अपलोड करना होगा.
- आवदेन फॉर्म सब्मिट करने बाद आपको ऑनलाइन ही एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा.
आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. परिवार के सदस्यों की समग्र ID
3. समग्र आईडी से लिंक मोबाईल नंबर
4. महिला का खुद का सिंगल बैंक खाता होना जरूरी है. ज्वाइंट अकाउंट नहीं चलेगा.
5. महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. साथ ही DBT एक्टिव होना चाहिए.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा स्कीम का लाभ
- परिवार की सालाना आया 2.5 लाख रूपये से कम हो
- परिवार में कोई भी सदस्य आयकर नहीं भरता हो
- कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो.
- सरकारी नौकरी से रिटायर वालों को भी लाभ नहीं
लाडली बहना योजना का स्टेट्स ऐसे करें चैक
– सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
– होम पेज पर Application & Payment Status पर क्लिक करें.
– एप्लीकेशन नंबर या समग्र नंबर यहां दर्ज करें और Captcha Code लिखें
– इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे एंटर करें, फिर Search (खोजें) पर क्लिक करें.
– आपके आवेदन का मौजूदा स्टेटस स्क्रीन पर आपको दिखाई देगा.
कैसे देखें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं?
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 2 लिस्ट तैयारी होती है. पहली सूची-अंतरिम सूची और दूसरी- अंतिम सूची. इसमें से आपका नाम अंतिम सूची में आना जरूरी है. इस लिस्ट में नाम चेक करने के लिए ऑफिशयली वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर Final List पर क्लिक करें. बॉक्स में आपको मोबाइल नंबर लिखना है. कैप्चा कोड भी फिल करें. इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें. जिसके बाद लिस्ट खुल जाएगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने मारी बाजी, राजस्थान रॉयल्स को हराया
कमेंट